![]() |
| manoj |
जनसूचनार्थ
माधव शुक्ल मनोज देश के हिन्दी और बुन्देली के अग्रणी कवि और साहित्यकार थे। उनकी इच्छा थी कि उनकी सृजन सामग्री पाठकों, अध्ययेताओं,छात्रों तथा संस्कृतिकर्मियों तक आसानी से उपलब्ध हो। उनकी इस अभिलाषा को पूर्ण करने के लिए ब्लाग आरंभ किया जा रहा है जिसमें उनकी प्रकाशित तथा अप्रकाशित कृतियां, लेखन सामग्री, आडियो-वीडियो, फोटो तथा अन्य प्रकार की विविध सामग्री इस पर उपलब्ध होगी। मेरी जानकारी में इस तरह की सामग्री का अधिकार मेरे पास है। फिर भी किसी अन्य को सामग्री के संबंध में कोई अनुरोध-अवरोध हो तो जानकारी प्राप्त होने पर विचार कर कार्यवाही की जावेगी।
सी@13 सेक्टर 1, अवन्ति विहार, रायपुर
9630234505 एवं 8223955709

No comments:
Post a Comment